विंबलडन 2014 से बाहर

विंबलडन 2014 में दूसरी बार यह खिताब जीतने के इरादे से उतरे लिंएडर पेस और राडेक स्तेपनिक सेमीफाइनल मैच में ही बाहर हो गए. एटीपी रैंकिंग में पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी का मुकाबला एक बिना वरीयता प्राप्त जोड़ी से हो रहा था. पोस्पिसिनल और सोक की बिना वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पेस-स्तेपनिक जोड़ी को 6-7(5-7), 3-6 और 4-6 के सीधे सेटों से हरा दिया. यह मैच कोर्ट 3 में हो रहा था.  विंबलडन ग्रास कोर्ट पर होने वाला सिंगल रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट है. यह मैच ऑल इंग्लेंड टेनिस क्लब विंबलडन में हो रहा था जो साउथ वेस्ट लंदन में स्थित है.

हारे मगर शान से

पेस-स्तेपनिक की जोड़ी ने सेमीफाइनल से बाहर होने से पहले काफी टफ गेम खेला ताकि वे अपने सफर को जारी रख सकें. हालांकि पांचवी वरीयता प्राप्त जोड़ी टाईब्रेकर में अपना पहला सेट गंवा बैठी. इसके बाद दूसरे सेट में पेस-स्तेपनिक जोड़ी 50 मिनटों तक कड़ा संघर्ष करने के बाद भी यह मैच बचा नही पाए. इस मैच में पेस-स्तेपनिक जोड़ी को 10 बार ब्रेक पॉइंट हासिल करने का चांस मिला. लेकिन यह जोड़ी बस दो बार ब्रेक पॉइंट हासिल कर सकी. यहां यह बात ध्यान देने लायक है कि लिएंडर पेस लगातार दूसरे साल विंबलडन के सेमीफाइनल से बाहर हुए हैं.

inextlive from News Desk