लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने दो हिंदू नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर जबरन उनका धर्म इस्लाम में परिवर्तित कर दिया। इसके बाद उसे दोनों नाबालिग लड़कियों की जबरन शादी कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद डर से अब दोनों नाबालिकों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अदालत से सुरक्षा की मांग की है। 13 वर्षीय रवीना और 15 साल की रीना को कथित रूप से कुछ प्रभावशाली लोगों ने सिंध के घोटकी जिले में उनके घर से होली की शाम में अपहरण कर लिया था। अपहरण के तुरंत बाद, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मौलवी को दो लड़कियों की जबरन शादी कराते हुए दिखाया गया, जिसके बाद देश भर में आक्रोश फैल गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


हर महीने सिंध में होती हैं 25 जबरन शादियां
जियो टीवी के मुताबिक, दोनों हिंदू लड़कियों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में एक अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई है।  मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने खानपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर लड़कियों की जबरन शादी में सहायता करने का संदेह है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मौलवी है, जिसने इस शादी को अंजाम दिया। इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि नाबालिग लड़कियों की शादी कराने वाले मौलवी को सिंध के खानपुर से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय ने इमरान खान से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंध प्रांत के उमरकोट जिले में हर महीने लगभग 25 जबरन शादियां होती हैं।

पुलवामा टेरर अटैक के बाद इंडियन नेवी थी रेडी, अरब सागर में INS विक्रमादित्य था मोर्चे पर तैनात

यूएई में 2 भारतीयों और 1 पाकिस्तानी पर 900 जूस बॉक्स चुराने का आरोप

 

International News inextlive from World News Desk