पाकिस्तानी सेना ने भारत पर जासूसी का आरोप लगाते हुए बुधवार को गुलाम कश्मीर में एक ड्रोन गिराने का दावा किया है। हालांकि भारतीय वायुसेना और थल सेना ने इससे पूरी तरह से इन्कार किया है। थल सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘बेशक गुलाम कश्मीर में एक ड्रोन के गिराए जाने की खबर है। लेकिन भारतीय सेना का कोई भी ड्रोन या यूएवी दुघर्टनाग्रस्त नहीं हुआ है।’ वायुसेना के प्रवक्ता ने भी ड्रोन गिराए जाने की खबरों को खारिज कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है। इससे पहले पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आइएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी वायुसीमा का उल्लंघन करने के बाद भीमबेर में ड्रोन को सेना ने गिरा दिया।

आइएसपीआर ने ड्रोन की तस्वीर जारी करते हुए दावा किया कि इसका इस्तेमाल इलाके की तस्वीरें खींचने के लिए किया जा रहा था। उफा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात के करीब एक हफ्ते बाद यह घटना सामने आई है।

पहले भी हुए ऐसे दावे

ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से इस तरह के दावे किए गए हैं। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक इसी महीने शकरगढ़ सेक्टर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाक सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को कब्जे में लिया था। बाद में पता चला कि इस ड्रोन का संचालन पाक रेंजर्स ही कर रहे थे। मई में भारत के पठानकोट में एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया था।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk