पिछले हफ़्ते इसी इलाक़े में आए भूकंप में क़रीब 400 लोगों की मौत हो गई थी.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि ताज़ा भूकंप कराची शहर से क़रीब ढाई सौ किलोमीटर उत्तर में आया है.

फिलहाल मौक़े से किसी की मौत की ख़बर नहीं है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ भूकंप से बलोचिस्तान और सिंध इलाक़ों पर ज़्यादा असर पड़ा है.

भूकंप को अफ़ग़ानिस्तान से लगी पाकिस्तान सीमा पर मौजूद क्वेटा और कराची में भी महसूस किया गया.

इसी इलाक़े में 24 सितंबर को 7.7 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से 400 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग ज़ख़्मी हो गए थे.

अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार आए इस भूकंप में तीन लाख लोग प्रभावित हुए थे. मगर ख़राब सड़कों और चरमपंथी गतिविधियों की वजह से मदद और बचाव की कोशिशों पर काफ़ी बुरा असर पड़ा.

International News inextlive from World News Desk