इस्लामाबाद (रॉयटर्स)। पाकिस्तान में पाक सेना का विरोध करना भारी पड़ गया है। दरअसल, पाक सेना की कार्रवाई का विरोध करने वाले पश्तून तहफ्फुज आंदोलन (पीटीएम) के कार्यकर्ता आलमजेब महसूद को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पीटीएम के नेता और सांसद मोहसिन दावर ने बताया कि आलमजेब कई दिनों से लापता थे। जब उनकी गुमशुदगी को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरू हुआ तो पुलिस ने सोमवार को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी। हालांकि, मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आलमजेब की रिहाई की मांग की है।

सैकड़ों लोग हो गए थे लापता

आलमजेब महसूद, पश्तून तहफ्फुज आंदोलन (पीटीएम) के संस्थापकों में से एक है। बता दें कि कुछ दिन पहले अफगानिस्तान से सटे इलाकों में तालिबान के खिलाफ पाक सेना ने एक अभियान चलाया था और उस समय सैकड़ों लोग लापता हो गए थे। पीटीएम उसके लिए सेना को जिम्मेदार ठहराता है लेकिन सेना का इस मामले कहना है कि बिना सुबूत के किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पिछले कुछ महीनों में विरोध को लेकर पाकिस्तान में पीटीएम के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल कराची में पीटीएम की रैली से करीब 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया था।

हनी ट्रैप : पाक को खुफिया जानकारी देने के आरोप में भारतीय सेना का जवान अरेस्ट, ये भी हो चुके शिकार

International News inextlive from World News Desk