आगरा। सिटी में आए भूकम्प के झटकों ने सभी को चिंता में डाल दिया। हड़कम्प की स्थिति वैसे तो सभी जगह रही, लेकिन सबसे अधिक दहशत फैली स्कूलों में, जहां सैकड़ों बच्चों की जान का सवाल था। हल्के झटके जैसे ही शुरू हुए, तो बच्चों को खाली स्थानों की ओर दौड़ा दिया गया, जिससे वे सुरक्षित रहें। शनिवार को अधिकतर स्कूलों में हाफ डे के कारण 11 बजे ही अवकाश हो गया, लेकिन कई स्कूलों में फुल डे पढ़ाई थी। जिसमें होली प?िलक स्कूल में शनिवार को फुल डे था। वहीं जॉन मिल्टन स्कूल शहीद नगर भी खुला हुआ था। होली प?िलक स्कूल में भी भूकम्प के झटकों के दौरान बच्चों में दहशत फैल गई। बच्चों की संख्या इस स्कूल में काफी अधिक है। बच्चों को टीचर्स आराम से फील्ड में सुरक्षित स्थान की ओर लाए। होली प?िलक स्कूल के अध्यापक अनुज ने बताया कि बच्चों को ऐसी आपदा से निपटने के लिए फील्ड में ही टिप्स दिए गए। जिसमें बच्चों को बताया कि ऐसी स्थिति में खुले मैदान की ओर रुख करें। साथ ही यदि किसी कमरे में फंसे हैं, तो हैवी बैंच के नीचे छुप सकते हैं। ताजनगरी में शनिवार को आए भूकम्प के झटकों के बाद स्कूल संचालक सतर्क हो गए हैं। स्कूल संचालकों ने निर्णय लिया है कि अब स्कूल में ऐसे आपदा से निपटने के लिए टिप्स

दिए जाएंगे।