लंदन (रॉयटर्स)। लंदन के दो बड़े एयरपोर्ट और एक रेलवे स्टेशन पर सोमवार को तीन पार्सल बम मिले हैं। स्काई न्यूज ने मंगलवार को बताया कि तीनों जगहों पर मिले पार्सल बमों में आयरिश टिकट थे और अब आयरिश पुलिस ब्रिटिश आतंकवाद विरोधी अधिकारियों की मदद कर रही है। इन बमों से कोई भी घायल नहीं हुआ है। बता दें कि एक बम लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर मिला, जबकि दूसरा बम लंदन सिटी हवाई अड्डे और तीसरा शहर के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, 'वाटरलू' पर खोजा गया। स्काई न्यूज ने बताया कि बम के दो पैकेजों में आयरिश टिकट मिले और आयरिश पुलिस जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रही है। हालांकि, लंदन की पुलिस फोर्स ने आयरिश टिकट की रिपोर्ट पर फिलहाल कमेंट करने से इनकार कर दिया है।
लंदन में हाई अलर्ट,दो बड़े एयरपोर्ट और एक रेलवे स्टेशन पर मिले पार्सल बम
पहले पैकेज से एयरपोर्ट के ऑफिस में लगी आग
लंदन पुलिस फोर्स ने सोमवार को कहा कि मेट पुलिस काउंटर टेररिज्म कमांड इन घटनाओं को एक लिंक सीरीज के रूप में देख रहा है और खुले दिमाग से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर स्टाफ ने पार्सल के रूप में बम का पहला पैकेज प्राप्त किया और जैसे ही कर्मचारियों ने उस पैकेज को खोला, वहां आग लग गई। बाद में, लंदन के  रेलवे स्टेशन 'वाटरलू' के पोस्ट रूम और लंदन सिटी हवाई अड्डे के ऑफिस में भी इसी तरह का पैकेज पाया गया। फिलहाल किसी भी फ्लाइट को रोका नहीं गया है लेकिन लंदन सिटी से सेंट्रल लंदन जाने वाली ट्रेनों को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया गया है। इस घटना को लेकर पूरा हाई अलर्ट पर है।
लंदन में हाई अलर्ट,दो बड़े एयरपोर्ट और एक रेलवे स्टेशन पर मिले पार्सल बम

ब्रिटेन में डेटा चोरी को लेकर फेसबुक पर लगा 4 करोड़ का जुर्माना

लंदन में भारतवंशी पर हमला करने वाले दो लोगों को 26 और 14 साल की सजा

International News inextlive from World News Desk