अब बाहर पार्क करने पर किया जाएगा चालान, ट्रायल बेसिस पर शुरू की गई पार्किंग

ALLAHABAD: सिविल लाइंस एरिया में पार्किंग की जगह न होने पर अब कार पार्क करने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। एडीए ने बिग बाजार के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग में ट्रायल बेसिस पर पार्किंग शुरू करा दी है।

एडीए वीसी ने किया शुभारंभ

मल्टीलेवल पार्किंग के ट्रायल का शुभारंभ बुधवार को एडीए वीसी देवेंद्र कुमार पांडेय, सचिव वंदना त्रिपाठी, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार पांडेय व अन्य अधिकारियों ने किया। पार्किंग मैनेज करने वाली टीम तैनात कर दी गई है। पार्किंग में बेसमेंट, ग्राउण्ड फ्लोर के साथ फ‌र्स्ट और सेकेंड फ्लोर को मिलाकर 359 कारें पार्क की जा सकती हैं।

कुछ दिन बाद चलेगा अभियान

ट्रायल के दौरान विभाग ने अधिक सख्ती नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि कहा गया कि पार्किंग के ऑफिशियली उद्घाटन के बाद सिविल लाइंस एरिया की सड़कों को नो पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा। उसके बाद रोड पर खड़ी हर कार का चालान काटने के साथ उसे टोइंग वैन से उठा लिया जाएगा।

ये है पार्किंग का रेट

एक घंटे के लिए- 10 रुपये

तीन घंटे के लिए- 25 रुपये

12 घंटे के लिए- 60 रुपये

24 घंटे के लिए- 100 रुपये

सिविल लाइंस के व्यापारियों के लिए मासिक किराया- 1000 रुपये पर मंथ