कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए टेरर अटैक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पर दिए गए एक बयान को लेकर विवादों में घिरे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी आलोचना हो रही है। खबरों की मानें तो वहीं आज पंजाब की विधानसभा में नवजोत सिंह सिद्धू से उनके बयान पर शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने सफाई मांगी तो काफी गर्मागर्मी बढ़ गई। इसके बाद उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं शिरोमणि अकाली दल प्रकाश सिंह बादल कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान को लेकर की गई टिप्पणियों के लिए कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड किया जाना चाहिए। इसके साथ ही राष्ट्र विरोधी बयान देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
पुलवामा टेरर अटैक : प्रकाश सिंह बादल बोले,नवजोत सिंह सिद्धू को सस्पेंड करे कांग्रेस
नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसा बोल था
बता दें कि बता दें कि बीते गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले से 41 जवान शहीद हुए थे। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद ने विस्फोटक कार के जरिए किया। इसके बाद पूरे देश में लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश था। खबरों के मुताबिक पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिद्धू ने ये बयान दिया था कि कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं? इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए।

पुलमावा : सेना ने एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के टाॅप कमांडर समेत 2 आतंकी किए ढेर, मेजर सहित 4 जवान शहीद

पुलवामा टेरर अटैक : जम्मू-कश्मीर में इन 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छिनी

National News inextlive from India News Desk