प्लास्टिक बंद होने पर प्लेट तो अवेलेबल हो जाएगी, लेकिन गिलास का नहीं कोई विकल्प

हालांकि मार्केट में आ गया है कागज का गिलास, लेकिन उसे खरीदने में गड़बड़ा सकता है बजट

ALLAHABAD: 15 जुलाई से पॉलीथिन बैन करने के बाद गवर्नमेंट प्लास्टिक के गिलास और प्लेट की बिक्री भी बैन करने जा रही है। इसलिए अगर अगले कुछ महीनों में आपके घर शादी-विवाह या फिर अन्य कोई समारोह होने वाला है तो अभी से मेहमानों के लिए पत्तल और कुल्हड़ की व्यवस्था में जुट जाएं।

कागज के गिलास-प्लेट का यूज तो किया जा सकता है। लेकिन यह प्लास्टिक की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा महंगा पड़ेगा। प्लास्टिक के 250 एमएल के 100 गिलास की कीमत जहां 30 से 50 रुपए होती है। वहीं कागज के गिलास की कीमत करीब 2 रुपए प्रति पीस पड़ेगी। यही हाल प्लेट्स का भी है। थर्माकोल और प्लास्टिक के 100 प्लेट की कीमत जहां 150 से 200 है। वहीं कागज के प्लेट 450 से 500 रुपए में मिलेंगे। ऐसे में शादी का खर्च करीब 5 से 10 हजार रुपए तक बढ़ जाएगा।

बाजार से होने लगे गायब

सरकार की मंशा को देखते हुए दुकानदारों ने प्लास्टिक व थर्माकोल के गिलास, कप, प्लेट को हटाना शुरू कर दिया है। इनकी जगह अब कागज से बने तरह-तरह के प्लेट, कप, और गिलास दिखने लगे हैं।

यहां होता है इस्तेमाल

- पानी के लिए गिलास

-कोल्डड्रिंक के लिए गिलास

-आइसक्रीम के लिए कटोरी

-खाने के लिए प्लेट

-स्वीट के लिए प्लेट

-गोलगप्पे के लिए कटोरी