- जीव विज्ञान और गणित विषय के लिए 675 सहायक शिक्षक किए जाएंगे नियुक्त

PATNA : बहुत जल्द ही म्7भ् सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पूर्व में बनाई गई मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रारंभ की गई। शिक्षा विभाग द्वारा क्99भ् में बनाए गए पैनल के आधार पर राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालयों में जीव विज्ञान और गणित के सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है। काउंसिलिंग अगले तीन दिनों तक चलेगी।

काउंसिलिंग के दौरान इसे लाना न भूलें

मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र

महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र

पासपोर्ट साइज की तस्वीर

नोट : काउंसिलिंग में नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों पर बाद में कोई विचार नहीं किया जाएगा।

मुख्य बातें

- शिक्षकों की नियुक्ति के लिए क्99भ् में ही पैनल बनाया था।

- तकनीकी कारणों से संबंधित विषय के शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लग गई थी

- पैनल में शामिल अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली

- कोर्ट ने अभ्यर्थियों के हक में फैसला दिया।

- अब कोर्ट के आदेश पर सरकार ने शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया

- तैयार पैनल में से जीव विज्ञान के ब्07 और गणित के ख्म्8 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।