PATNA: राज्य पुलिस मुख्यालय ने गंगा नदी पर बने चार पुलों पर सुचारु यातायात संचालन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा-निर्देश विगत 14 मई को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सेतु पर बड़े वाहनों का परिचालन रोकने और यातायात प्रबंधन के लिए जारी किए गए हैं।

98 पुलिस अफसर होंगे तैनात

पुलिस मुख्यालय ने पटना के महात्मा गांधी सेतु के साथ-साथ आरा-छपरा के बीच वीर कुंवर सिंह सेतु, दीघा-सोनपुर के बीच जेपी सेतु और मोकामा के राजेंद्र सेतु पर यातायात प्रबंधन के लिए कुल 98 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की तैनाती का फैसला लिया है। ये सभी पुलिस पदाधिकारी पटना, वैशाली और सारण जिला पुलिस बल के होंगे। यहां पटना से नौ, वैशाली से छह और सारण से तीन पुलिस अवर निरीक्षकों की तैनाती की गई है।

सेतु की जिम्मेदारी बीएमपी को

पटना पुलिस से 40, वैशाली से 20 तथा सारण से 20 सिपाहियों की भी तैनाती की गई है। गांधी व जेपी सेतु पर यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी बीएमपी-5 के पुलिस उपाधीक्षक कुमार इंद्र प्रकाश को सौंपी गई है। जबकि उपरोक्त चारों पुलों पर यातायात प्रबंधन का अनुश्रवण पुलिस मुख्यालय में तैनात आइजी (प्रोविजन) को सौंपा गया है।