कोलकाता में पांच फरवरी को मोदी की रैली हो रही है. इसमें यदि आपको मंच के सामने की सीट चाहिए, तो ऑनलाइन कम से कम 100 रुपए देने होंगे. हालांकि यह सुविधा सिर्फ़ तीस हज़ार लोगों को ही मिल पाएगी.

भाजपा की प्रदेश इकाई के अनुसार यह भुगतान एक तरह का चंदा है, जिसे पार्टी आगामी  लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी ख़र्च के तौर पर इस्तेमाल करेगी.

इस रैली के लिए बुधवार शाम को सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई. ऑनलाइन बुकिंग के ज़रिए भाजपा ने युवा तबके को लुभाने की कोशिश की है.

भाजपा प्रवक्ता रितेश तिवारी के मुताबिक़ शुक्रवार सुबह तक 1000 से ज़्यादा लोगों ने अपनी सीटें बुक करा ली थीं.

ऑनलाइन 100 रुपए

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बुधवार शाम को प्रदेश कार्यालय में ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत की.

सिन्हा ने कहा, "सौ रुपए की यह रक़म हम चंदे के तौर पर ले रहे हैं. इनका इस्तेमाल पार्टी अपने लोकसभा अभियान के लिए करेगी. नरेंद्र मोदी की रैली के लिए 30 हज़ार सीटों की बुकिंग सौ रुपए के चंदे के ज़रिए की जा सकती है."

100 रुपए दें,नरेंद्र मोदी को क़रीब से देखें!

वे आगे कहते हैं कि इसका मतलब यह नहीं कि चंदा न देने वाले अगले महीने होने वाली उस रैली में शामिल नहीं हो सकेंगे. रैली में बिना पैसा दिए शामिल होने के इच्छुक लोग भी अपनी सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

सिन्हा का कहना है कि रैली में 30 हज़ार सीटें उन लोगों के लिए आरक्षित रखी जाएंगी, जो पैसे देकर अपनी जगह आरक्षित करा रहे हैं. वो कहते हैं कि सामने की सीटों के लिए न्यूनतम बुकिंग फ़ीस 100 रुपए रखी गई है. अगर कोई ज़्यादा रक़म चंदे के तौर पर देना चाहे, तो दे सकता है.

"मोदी जैसे नेता के लिए 100 रुपए की रक़म खर्च करना बहुत मामूली है. देश के भावी प्रधानमंत्री को क़रीब से देखने का मौक़ा भला कितनों को मिलता है?"

-दीप्तेंदु सान्याल, छात्र

पिछले सप्ताह प्रदेश समिति की बैठक में इस राशि का फ़ैसला लिया गया. पहले यह राशि एक हज़ार रुपए थी, लेकिन बाद में इसे कम करके 100 रुपए कर दिया गया.

मोबाइल या टैब

वैसे, देश के विभिन्न हिस्सों में मोदी की  रैली के लिए पांच या 10 रुपए ही वसूले जाते रहे हैं. यह पहला मौक़ा है जब मोदी की किसी रैली के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है.

सिन्हा कहते हैं, "हम छोटे व्यापारियों से भी सौ-सौ रुपए वसूल कर उनके लिए रैली में सीटें आरक्षित करेंगे."

100 रुपए दें,नरेंद्र मोदी को क़रीब से देखें!

बंगाल भाजपा के भाजपा प्रवक्ता रीतेश तिवारी बताते हैं, "ऑनलाइन पंजीकरण के जरिए हम युवा तबके को अधिक से अधिक तादाद में रैली में लाना चाहते हैं. युवा वर्ग अपने मोबाइल या टैब से भी रैली में सीटें आरक्षित कर सकता है."

कोलकाता रैली में भाजपा अध्यक्ष  राजनाथ सिंह और प्रभारी सचिव वरुण गांधी भी शामिल होंगे. बंगाल की 42 सीटों में इस बार पार्टी कम से कम पांच सीटें जीतने के इरादे से मैदान में उतरना चाहती है.

युवा तबका

मोदी की रैली के लिए सौ रुपए देकर अपनी सीट बुक कराने वाले एक छात्र दीप्तेंदु सान्याल ने बताया, "मोदी जैसे नेता के लिए 100 रुपए की रक़म ख़र्च करना बहुत मामूली है. देश के भावी प्रधानमंत्री को क़रीब से देखने का मौक़ा भला कितनों को मिलता है?"

सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर धीरेन मजूमदार भी रैली के लिए सीट बुक करने वालों में शामिल हैं.

मजूमदार कहते हैं, "मैंने रैली के लिए सीटें बुक कर ली हैं. ऑनलाइन बुकिंग ने हम जैसे लोगों को लिए एक राष्ट्रीय नेता को क़रीब से देखने को मौक़ा दिया है. वरना उतनी भीड़ में हम कहां जाते?"

रीतेश तिवारी कहते हैं, "हम 18 से 40 आयु वर्ग के युवकों को रैली में आने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. इस उम्र वर्ग के लोग तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते हैं. इसलिए हमने ऑनलाइन बुकिंग शुरू की."

उनका दावा है कि देश में पहली बार किसी रैली के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. इसका युवा तबके पर काफ़ी असर पड़ा है.

International News inextlive from World News Desk