15 मई के बाद शुरू होगा पेमेंट बैंक, शासन से आने वाले आदेश का है इंतजार

Meerut। अब डाकघर में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक 15 मई के बाद ही शुरू हो सकेगा। हालांकि पेमेंट बैंक को अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू किया जाना था। दरअसल, शासन से आदेश न आने के कारण प्रक्रिया में देरी हो रही है।

अधूरी हैं तैयारियां

जानकारी के मुताबिक कैंट डाकघर पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा देने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। हालात यह हैं कि यहां काम करने के लिए कंप्यूटर ही नहीं है। साथ ही पेमेंट बैंक कर्मचारियों को भी डाकघर द्वारा नियुक्त किए गए नए कर्मचारियों की ट्रेनिंग में लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों की ट्रेनिंग 15 मई को खत्म हो जाएगी और शासनादेश के भी 15 मई तक आ जाने के संकेत मिल रहे हैं। इसके बाद ही पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू हो सकेगा।

हमारी तरफ से सारा कार्य पूरा है। केवल शासनादेश का इंतजार है। पेमेंट बैंक के कर्मचारियों को फिलहाल नए लोगों की ट्रेनिंग में लगे हैं। 15 मई तक ट्रेनिंग भी खत्म हो जाएगी और शासनादेश भी आ जाएगा।

पीडी रैगर, प्रवर डाक अधीक्षक