कानपुर। एशिया कप के अगले सीजन को लेकर अभी से गहमागहमी शुरु हो गई। यह टूर्नामेंट 2020 में खेला जाएगा मगर गुरुवार को पाकिस्तान को इसके मेजबानी अधिकार मिलने के बाद भारत के वहां खेलने पर सवाल खड़े हो गए। दरअसल भारत-पाक के बीच राजनीतिक तनातनी के चलते टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलने की इजाजत नहीं मिली है। बीसीसीआई ने इस बाबत भारत सरकार से कई बार बात की मगर हर बार मामला खटाई में पड़ गया। अब जब एशिया कप 2020 के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान को मिल गए, ऐसे में टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क कैसे खेलने जाएगी, इस पर चर्चा शुरु हो गई।

क्या पाकिस्तान खेलने जाएगी भारतीय टीम ?पड़ोसी देश को मिली एशिया कप 2020 की मेजबानी

इस तरह खेले जा सकते हैं मैच

क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी की मानें तो पाकिस्तान के पास मेजबानी अधिकार आने के बाद उसके पास दो ऑप्शन हैं। या तो वह यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित करवाया या फिर यूएई में। पाकिस्तान में भारत के खेलने का कोई सवाल ही नहीं बनता, ऐसे में पाकिस्तान को मजबूरीवश यूएई में यह इवेंट करवाना पड़ सकता है। बता दें एशिया कप 2018 की मेजबानी भी यूएई को मिली थी। पहले यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित होना था मगर पाक टीम भारत आ नहीं सकती कि जिसके चलते संयुक्त अरब अमीरात ने सारे मैच होस्ट किए थे। इस साल ये मैच 50-50 ओवर के खेेले गए थे मगर अगली बार का एशिया कप टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा।

2013 में खेला था आखिरी मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। दोनों देशों के बीच क्रिकेट ना होने के मसले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आइसीसी का दरवाजा भी खटखटा चुका है जहां उसने बीसीसीआइ से 70 मिलियन डॉलर के हर्जाने की भी मांग की थी मगर उसे वहां से भी निराशा हाथ लगी।

2018 में भारतीयों ने क्रिकेट से ज्यादा इस खेल को किया पसंद, ये हैं गूगल पर टाॅप 10 स्पोर्ट्स इवेंट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk