AURANGABAD/PATNA : एसएससी (जीडी) की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचा अमित कुमार को टीसीएस परीक्षा केंद्र से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद असली कैंडिडेट मुकेश कुमार सिंह को भी दबोच लिया गया। अमित कैमूर जिला में नुआंव थाना के पंजरावां गांव का निवासी है। मुकेश का घर बक्सर जिला में नावानगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में है। केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

30 हजार में हुआ था सौदा

मुकेश प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा कक्ष में गया। बॉयोमीट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वह किसी तरह परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गया। उसके बाद अमित परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया। जांच के दौरान वह भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में अमित ने बताया कि मुकेश की जगह परीक्षा देने के एवज में उसे 30 हजार रुपये मिलने थे। आरा के राकेश सिंह के मार्फत यह सौदा हुआ था। सासाराम का विवेक सिंह भी सौदे में शामिल रहा है। बकौल अमित, वह दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी करता है। दिल्ली से ही वह औरंगाबाद पहुंचा था।