एक्साइज ड्यूटी कम लेकिन सेस से महंगा ही रहेगा पेट्रोल

बजट में सरकार ने पेट्रोल से एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। साथ ही इस पर रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगा दिया है। इससे पेट्रोल कीमतें ऊंची बनी रहेंगी। वित्त सचिव ने कहा कि सेस की धनराशि से राज्य अपना इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे। सेस से मिला राजस्व राज्यों की झोली में जाएगा। इससे वे अपने राज्य की सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देंगे।

कीमतें नीतिगत मामला, महंगा पेट्रोल समाज के हित में

पेट्रोल कीमतों के सवाल पर वित्त सचिव ने कहा कि जीएसटी में आने के बावजूद पेट्रोल कीमतों में कोई गिरावट नहीं होगी। उनका कहना था कि यह एक नीतिगत मामला है। पेट्रोल कीमतें ज्यादा रहने पर लोग वाहनों कम से कम इस्तेमाल करेंगे। वैसे भी जीएसटी का बजट के साथ कोई लेना-देना नहीं था इसलिए पेट्रोल को जीएसटी के तहत लाने पर विचार का सवाल ही नहीं था।

अप्रैल तक राजस्व स्थिति होगी साफ, तब होगा फैसला

अभी जीएसटी को लेकर पूरी स्थिति साफ नहीं है। मार्च 2019 या अप्रैल 2019 तक जीएसटी से प्राप्त राजस्व की स्थिति कुछ साफ हो पाएगी। राजस्व पर स्थिति साफ होने के बाद ही सरकार पेट्रोल कीमतों पर कोई निर्णय ले सकेगी। हर पहलू पर विचार के बाद सरकार सरकार पेट्रोल कीमतों पर टैक्स रेट को लेकर कुछ सार्थक निर्णय लेगी।

Business News inextlive from Business News Desk