वाहन चालकों को मिल सकता तोहफा

वाहन चालकों के मोदी सरकार एकबार फिर एक बड़ा तोहफा दे सकती है. इससे पहले भी मोदी सरकार ने पेट्रोल में 2.41 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी और डीजल के दाम 2.25 रुपए प्रति लीटर घटा दिए थे. सूत्रों के मुताबिक लगातार कीमतों के इस तरह कम होने के पीछे आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर औऱ झारखंड में विधानसभा होने वाले चुनावों को माना जा रहा है. सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त कर दिया है. यानी पेट्रोल की तरह अब डीजल के दाम भी बाजार के अनुसार तय होंगे. विदेशी बाजारों में कच्चे तेल के दामों में गिरावट से देसी कंपनियों का नुकसान फायदे में बदल गया है.

पेट्रोल के दाम सातवीं बार होंगे कम

पेट्रोलियम कंपनियां जून के बाद से लगातार सातवीं बार पेट्रोल और तीसरी बार डीजल के दाम में कटौती करने की योजना बना रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में भारी कमी का फायदा देने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है. पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार छह बार रेट घटाकर पेट्रोल के दाम 13 फीसदी या 9.36 रुपये प्रति लीटर कम किए हैं. डीजल की कीमत 18 अक्टूबर को इसके डीरेग्युलेट होने के बाद से दो बार में लगभग 10 फीसदी या 5.62 रुपये प्रति लीटर घटाई गई है. अभी दिल्ली में पेट्रोल 64.24 रुपये और डीजल 53.35 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.

Business News inextlive from Business News Desk