नई दिल्ली (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 5 रुपये सस्ता हो गया है। भारत सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की है। एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कमी कर दी गई है। इसके अलावा तेल कंपनियों से कहा गया है कि वे 1 रुपये प्रति लीटर अपनी तरफ से कमी करें। इसके अलावा सरकार ने राज्य सरकारों से भी इसी प्रकार वैट में कटौती करने का आग्रह किया था। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गुरुवार को पेट्रोल डीजल पर वैट को कम करने का ऐलान कर दिया। यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की। इसका मतलब ये है कि यूपी की जनता को अब से पेट्रोल-डीजल 5 रुपये सस्ता मिलेगा। इससे पहले, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी में इस प्रकार कमी करने से केंद्र सरकार के खजाने में 10,500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। तेल कीमतों की आसमान छूती कीमतों के बाद सरकार ने जनता को यह राहत दी है।

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता
देश के मेट्रो शहरों को देखें तो दिल्ली में तेल कीमतें सबसे सस्ती थीं। यहां पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रही थी। वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत चार साल में सबसे ज्यादा 86 डाॅलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। अमेरिका में इस समय ब्याज दरें सात साल में सबसे ज्यादा हैं। इसके बावजूद देश में महंगाई सामान्य स्तर पर है और चार प्रतिशत से कम है। प्रत्यक्ष कर की ज्यादा वसूली होने के कारण वित्तीय घाटा कम करने में काफी मदद मिली है।

Business News inextlive from Business News Desk