दोनों प्रवेश परीक्षाओं की डेट भी बदली, अब जून में होंगी परीक्षाएं

शनिवार को अंडर ग्रेजुएट के प्रथम चरण की परीक्षाओं का हुआ आयोजन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में न्यू एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इसी क्रम में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में ऑनलाइन आवेदन की डेट दोबारा बढ़ाई गई है। पीजी कोर्स के लिए आवेदन अब 21 मई तक किए जा सकेंगे। इससे पहले आवेदन की डेट को बढ़ाकर 10 से 14 मई किया गया था। वहीं कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट (क्रेट) में भी आवेदन की डेट बढ़ाकर 30 मई की गई है।

ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षा साथ

इविवि एडमिनिस्ट्रेशन ने आवेदन की डेट बढ़ाने के साथ ही पीजी और क्रेट प्रवेश परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया है। पीजी प्रवेश परीक्षा अब 04, 05 एवं 06 जून को कराई जाएगी। पहले इसका आयोजन 24, 25 एवं 26 मई को होना था। क्रेट की परीक्षा 13 जून को होगी। पहले ये 30 मई को होनी थी।

अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा संपन्न

शनिवार को अंडर ग्रेजुएट के पहले चरण की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रवेश कार्य में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे प्रोफेसर आईआर सिद्दीकी ने बताया कि सुबह 09 से 11 बजे तक होने वाली बीए की प्रवेश परीक्षा में 28,105 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें ऑनलाइन परीक्षा देने वालों की संख्या 1985 थी, बाकी को ऑफलाइन परीक्षा देनी थी।

93.8

फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए बीए की ऑफलाइन परीक्षा में

59 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए ऑनलाइन परीक्षा में

514

एवं 74 परीक्षार्थी शामिल हुए 03 से शाम 05 बजे तक होने वाली बीएफए एवं बीपीए की प्रवेश परीक्षा में

109

थी बीएससी होम साइंस में परीक्षार्थियों की संख्या

411

कुल परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली की परीक्षा

22

सेंटर ऑफलाइन के इलाहाबाद में एवं दूसरे शहरों में 11 सेंटर बनाए गए थे

06

सेंटर इलाहाबाद में ऑनलाइन परीक्षा के और दूसरे शहरों में 09 सेंटर बनाए गए थे