-यूपीबीएड काउंसिलिंग में फेज टू का सीट कन्फर्मेशन भी आज से होगा शुरू

ALLAHABAD: यूपी बीएड काउंसिलिंग के फेज थ्री के तहत 75,001 से 1,40,000 स्टेट रैंक वालों के रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस चल रहा है। बीएड के लिए फेज थ्री का रजिस्ट्रेशन 12 जून से शुरू हुआ है, लास्ट डेट 15 जून है। वहीं इस फेज में ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग गुरुवार से शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स बीएड में अवेलिबिलिटी के मुताबिक सीट पाने के लिए च्वॉइस फिलिंग का प्रॉसेस 16 जून तक पूरा कर सकेंगे।

22 जून तक करना होगा प्रॉसेस

फेज थ्री का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 17 एवं 18 जून को मिल जाएगा। इसके बाद सीट कन्फर्मेशन और फीस पेमेंट काम अभ्यर्थियों को 19 से 22 तक पूरा करना पड़ेगा। वहीं फेज टू के तहत सीट अलॉटमेंट का काम बुधवार को सम्पन्न करवा लिया गया। इसकी सीट कन्फर्मेशन और फीस पेमेंट की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होकर 17 जून तक चलेगी। बता दें कि फेज टू में 25,001 से 75,000 रैंक तक पाने वालों को मौका दिया गया है।

3384 कैंडिडेट रिजेक्ट

उधर, यूपीबीएड काउंसिलिंग के लिए जारी सूचना में बताया गया है कि फेज वन में 16,173 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 12,789 कैंडिडेट्स को सीट अलॉट हुई थी। वहीं 3384 कैंडिडेट को फेज वन में रिजेक्ट कर दिया गया था। इस राउंड में 7139 ने ही फीस जमा की थी। वहीं फेज टू के लिए 23,074 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 16,545 ने च्वाइस लॉक की थी।

इन दस्तावेजों को लेकर पहुंचना होगा

-काउंसिलिंग के लिए रिपोर्टिग के समय अभ्यर्थी ओरिजनल और एक सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लेकर पहुंचें

-प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का प्रिंट आउट और कन्फर्मेशन लेटर

-एप्लीकेशन फार्म की कॉपी, एडमिट कार्ड, जेईई बीएड एग्जाम का स्कोर कार्ड

-डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के लिए हाईस्कूल का सर्टिफिकेट

-क्वॉलीफाइंग एग्जामिनेशन की सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

-सब कैटेगरी और वेटेज सर्टिफिकेट की ओरिजनल कॉपी

-गवर्नमेंट द्वारा जारी फोटो की ओरिजनल आईडी

-दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, फीस की रिसीविंग