मनिला (आईएएनएस)। फिलीपींस के केंद्रीय शहर, रोंडा के महापौर की बुधवार सुबह नगर निगम कार्यालय के अंदर गोलीमार कर दी गई। पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर जेआर पाल्कन ने बताया कि बरीली शहर के पास स्थित एक अस्पताल में पहुंचने के बाद रोंडा के मेयर मारियानो ब्लैंको III को स्थानीय समय के अनुसार सबह 2.25 में मृत घोषित कर दिया गया। पाल्कन के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग लगभग सुबह 1.30 बजे एक वैन में टाउन हॉल पहुंचे और सेबू प्रांत में रोंडा के नगरपालिका कार्यालय के अंदर फायरिंग शुरू कर दी, जहां ब्लैंको सो रहे थे। पुलिस का कहना है कि वो अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है।

ब्लैंको के भतीजे की भी हत्या
बता दें कि ब्लैंको कथित तौर पर गैरकानूनी ड्रग्स व्यापार में शामिल थे और उनपर राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेटे ने ड्रग्स अभियान के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था। ब्लैंको को 2017 में ड्रग्स के धंधे को लेकर पुलिस ने हिरासत में भी लिया था लेकिन उन्होंने अवैध ड्रग्स के धंधे में शामिल होने के आरोप से साफ इंकार कर दिया था। फरवरी में, ब्लैंको के भतीजे और रोंडा के डिप्टी मेयर सह वकील जोना जॉन अनगाब को भी अदालत की सुनवाई में भाग लेने के दौरान गोली मार दी गई थी।

अमेरिका में ट्रंप की चेतावनी, महाभियोग चला तो तबाह हो जाएगा अमेरिकी बाजार

जिसके खिलाफ थे ट्रंप, उसी नीति के तहत उनके सास ससुर को मिली अमेरिकी नागरिकता

International News inextlive from World News Desk