शहर चुनें close

Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

10 photos    |   Updated Date: Sun, 23 Dec 2018 15:15:10 (IST)
1/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

कानपुर। 2018 की शुरुआत में ही बाॅलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और हवा-हवाई गर्ल श्रीदेवी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन 24 फरवरी को दुबई के एक होटल रूम में हुआ। अचानक उनके दुनिया छोड़ कर चले जाने से न सिर्फ बाॅलीवुड को बड़ा नुकसान हुआ बल्कि उनके चाहने वालों को भी काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा। (दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी। फोटो: साभार इंस्टाग्राम)

2/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

कृष्णा राजकपूर एक्टर और निर्देशक रहे शोमैन राजकपूर की वाइफ थीं। कृष्णा के निधन के साथ ही कपूर परिवार की एक पीढ़ी का अंत हो गया। मालूम हो की कृष्णा का निधन 1 अक्टूबर, 2018 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। इनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कपूर परिवार ही वहीं बल्कि पूरा बाॅलीवुड उमड़ पड़ा था।

3/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

शामी आंटी ने अकसर फिल्मों में दमदार साइड रोल से अकसर डायरेक्टर्स की पहली पसंद रहीं। शामी आंटी ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं', 'कूली नम्बर वन', 'दिल' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। हालांकि 6 मार्च, 2018 को बिना वजह वो हमेशा लिए बस एक सितारा ही बन कर रह गईं।

4/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

सिंगर प्यारेलाल वडाली के निधन के बाद वडाली ब्रदर्स की जोड़ी टूट गई। दरअसल 75 साल की उम्र में प्यारेलाल वडाली 9 मार्च, 2018 को भगवान को प्यारे हो गए थे। मालूम हो कि इनका निधन फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ है।

5/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म 'इंगलिश-विंगलिश' से श्रीदेवी ने बाॅलीवुड में दोबारा एंट्री ली थी। वहीं श्रीदेवी के निधन के कुछ महीनों बाद ही इस मूवी में उनकी बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुजाता का भी निधन हो गया। सुजाता 19 अगस्त, 2018 को कैंसर के चलते भगवान को प्यारी हो गईं।

6/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

टीवी के जाने माने कलाकार कवि कुमार आजाद जो हाथी भाई के नाम से इंडस्ट्री में जाने जाते हैं 9 जुलाई, 2018 को हमेशा के लिए अपने चाहने वालों को अलविदा कह गए थे। हाथी भाई का निधन मुंबई में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ था।

7/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

रीता भादुड़ी बाॅलीवुड फिल्मों की वेटरन एक्ट्रेस हैं जिनका निधन 17 जुलाई, 2018 क किडनी फेल्योर की वजह से हुआ था। मालूम हो रीता मौत के कुछ समय पहले तक एक टीवी सीरीयल में अभिनय करती नजर आ रही थीं।

8/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

अवाव मुखर्जी ने फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान की दादी का किरदार निभाया था। 88 की उम्र में अवाव ने 15 जनवरी को दुनिया को हमेशा के लिए बाय बोल दिया।

9/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

नरेंद्र झा टीवी और फिल्मों के जाने माने कलाकार हैं जिनका निधन 14 मार्च, 2018 में हुआ। इनके निधन की भी मुख्य वजह हार्ट अटैक थी।

10/ 10Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा
Flashback 2018: इस साल श्रीदेवी ही नहीं इन 10 नामी स्टार्स ने भी दुनिया को कहा अलविदा

डेली सोप 'दिल मिल गए' से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले टीवी एक्टर करण परांजपे 25 मार्च को 2018 में ही अचानक अपने कमरे में मृत मिले थे।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK