-सुरक्षा के ट्रेनों के बीच में लगाए जाएंगे कोच, जल्द ही लांच होगा मोबाइल एप

BAREILLY: ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए पिंक कलर के कोच लगाए जाएंगे। यही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से कोच ट्रेन के बीच में होंगे। ताकि चोरी और लूट की वारदातों पर रोक लग सके। यह बात मंगलवार को एनईआर इज्जतनगर डिवीजन में कार्यरत महिला रेलकर्मियों के बीच रेलवे बोर्ड की महिला एवं बाल सुरक्षा पर जारी कार्ययोजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित गोष्ठी में कही गई। कार्यक्रम का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर आशीष कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा 2018-19 को महिला एवं बाल सुरक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल सुरक्षा कार्य योजना को अमल में लाने के लिए क्षेत्रीय रेलवे एवं मंडलों पर समितियों का गठन किया जा चुका है।

पैनिक बटन भी लगेंगे

बैठक, गोष्ठियों, नुक्कड़ नाटक, जनसंचार के माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। आरपीएफ की हेल्प लाइन 182 की सक्रियता बढ़ा दी गई है। आने वाले समय में मोबाइल एप महिला एवं बाल सुरक्षा केलिए एक नया हथियार होगा। आरपीएफ में 50 प्रतिशत महिला कर्मियों की तैनाती होगी। ट्रेनों में महिलाओं के लिए गुलाबी रंग का डिब्बा ट्रेन रेक केबीचों बीच लगाया जाएगा तथा ट्रेन के डिब्बों मेंकैनिक बटन उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है। महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराध करने वाले असामाजिक तत्वों को नियमित रूप से गिरफ्तार करके सजा को बढ़ाने का प्रावधान किये जाने की प्रक्रिया प्रगति में हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतू ने किया।