Travel without printout of e-tickets
Carry your ticket in electronic mode on mobile, laptop, i pad

आईआरसीटीसी ने भी कागज का यूज न करने की अपील अपने यूजर्स से की है। आईआरसीटीसी के जरिए हर दिन इंडियन रेलवे के लिए करीब तीन लाख टिकटों की बुकिंग होती है। इंटरनेट से बुक करवाए जाने वाले इन टिकटों का प्रिंट भी निकाला जाता है। लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए कि बिना प्रिंट निकाले भी पैसेंजर्स आराम से ट्रैवेल कर सकते हैं।

हर दिन होगी तीन लाख की बचत
सेव पेपर, सेव अर्थ। डिजिटल टेक्निक का यूज करें। रेलवे के ई-टिकट के जरिए हर दिन तीन लाख टिकटों की बुकिंग होती है। यदि इनका प्रिंट आउट नहीं निकाला जाए, तब एक दिन में तीन लाख ए-4 साइज के कागज की बचत की जा सकती है। आईआरसीटीसी ने अपने साइट पर लॉगिन करके टिकट बुक करवाने वाले हर शख्स से ऐसा करने की अपील की है। प्रिंट आउट के बदले मोबाइल के इनबॉक्स में पीएनआर की डिटेल्स रखने या फिर लैपटॉप या आई पैड के मैसेज से काम चलाने की अपील की जा रही है।

ना गलने का डर, ना ही खोने का
यदि फ्लाइटों के टिकट के लिए भी यह फॉर्मूला अपनाया जाए, तब वहां भी बड़ी मात्रा में पेपर सेव किया जा सकता है। डिजिटल टेक्निक हर दृष्टिकोण से सेफ है। प्रिंट आउट में निकाला गया ई-टिकट खो सकता है या पानी के संपर्क में आने पर नष्ट हो सकता है। लेकिन डिजिटल टिकट के केसेज में इसकी आशंका नहीं होती है।

Trees are important
इंवॉयरमेंटलिस्ट और रिसर्चर्स की मानें तो एक पेड़ से करीब 8,335 A4 sheet पेपर प्रोड्यूस होते हैं। ऐसे में हम आप आसानी से यह अनुमान लगा सकते हैं कि अगर हम रोज करीब 3 लाख sheets बचाते हैं तो हम एक महीने में कितने पेड़ बचाएंगे.
1 पेड़ =  8,335 A4 sheet
सो 3,00,000/8,335 = 36 पेड़ (यह हमारी एक दिन की बचत होगी)। सो प्रिंट आउट्स नहीं लेकर हम एक एक दिन में 36 पेड़ और एक महीने में 36 3 30 = 1,080 पेड़ बचा सकते हैं। हिसाब सीधा है, जरूरत है तो सिर्फ इस पर अमल करने की। आई नेक्स्ट अपने सारे रीडर्स से रिक्वेस्ट करता है कि प्लीज आप प्रिंट आउट्स लेना बंद करें और नेचर को इंबैलेंस होने से बचाएं.


Trees are important because
Trees Produce Oxygen
Trees Clean the Soil
Trees Help fight Global Warming
Trees Control Noise Pollution
Trees Slow Storm Water Runoff
Trees Are Carbon Sinks
Trees Clean the Air
Trees Shade and Cool
Trees Act as Windbreaks
Trees Fight Soil Erosion
Trees Increase Property Values