-दो दिनी दौरे पर आज आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

-सड़कें हुए चमाचम, रोशनी से नहाया शहर, भगवामय हुए प्रमुख चौराहे

VARANASI

शहर की सुंदरता देखते ही बन रही। सड़कें चमचमा उठी हैं तो चौराहे भगवामय हो गए हैं। हेरिटेज लाइट की दूधिया रोशनी से काशी नहा उठी हैं। ये सारी तैयारी सरकार के लिए है। बनारस के एमपी और देश के पीएम नरेन्द्र मोदी पीएम दो दिनी भ्रमण पर 14 जुलाई को बनारस आने वाले हैं। उनके स्वागत की तैयारी शहर में जोर-शोर से चल रही है। शुक्रवार की देर रात तक शहर को सजाने-संवारने का काम चलता रहा। भाजपा के शीर्ष नेताओं और आला अफसर तैयारियों का जायजा लेने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर डीएलडब्ल्यू कैंपस सहित राजातालाब स्थित कचनार जनसभा स्थल का दिन भर में कई चक्र भ्रमण किए।

कई बार होंगे शहर में

14 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी आजमगढ़ से सीधे करीब चार बजे राजातालाब के कचनार मैदान में पहुंचेंगे। 937 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। देर शाम डीएलडब्ल्यू के सिनेमा हाल में 'मेरी काशी' पुस्तिका का विमोचन व गणमान्य से मुलाकात करेंगे। रात में शहर भम्रण संभावित में भी रखा गया है। 15 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे डीएलडब्ल्यू सिनेमा हाल में संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोस चुनाव पर चर्चा भी करेंगे। इसके बाद मिर्जापुर जाएंगे। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वहां से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम की सौगात

शिलान्यास

-13 गांवों में कचरा कलेक्शन व निस्तारण कार्य (5.46 करोड़)

-26 गंगा घाटों का जीर्णोद्धार (11.79 करोड़)

-शहर के आठ चौराहों का विकास (20.39 करोड़)

-रोड इंपरूमेंट जंक्शन वर्क (81.88 करोड़)

-पांच ओवरहेड टैंकों का सुंदरीकरण (67 लाख)

-चौराहों का विकास, फेज 2 (13.80 करोड़)

-शहर का जीआईएस सर्वे (10.20 करोड़)

-छितौनी में कान्हा उपवन का निर्माण (10.58 करोड़)

-चार पाकरें का सुंदरीकरण (5.92 करोड़)

-बनारस में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने के लिये (52.50 करोड़)

-पंचकोशी मार्ग का चौड़ीकरण (97.3 करोड़)

-भिखारीपुर से अमरा चौराहे को फोरलेन करना (32.89 करोड़)

लोकार्पण 188.86 करोड़

-अमृत योजना के सात पाकरें का सुंदरीकरण (2 करोड़)

-हृदय योजना के 10 सड़कों का निर्माण (7.92 करोड़)

-हृदय योजना के तहत लगे पोल व लाइट (26.50 करोड़)

-राजातालाब पेरिशेबल कार्गो सेंटर (4.35 करोड़)

-शहरी गैस वितरण परियोजना (30 करोड़)

-नगर निगम सोलर प्लांट (2 करोड़)

-कबीरचौरा में हेरिटेज वॉक (2.51 करोड़)

-टाउनहाल में कराया गया मरम्मत कार्य (2.58 करोड़)