-बाबा विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से किया पूजन अर्चन, पीएम बनने के बाद भी लिया था संकल्प

varanasi@inext.co.in
VARANASI : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'लोक कल्याण हेतवे' का संकल्प लेकर बाबा विश्वनाथ की पूजा की। साल 2014 में चुनाव जीतने के बाद बाबा दरबार में पीएम मोदी आए थे उस समय भी 'लोक कल्याण हेतवे' के संकल्प के साथ पूजन अर्चन किया था। मंदिर के न्यायाधीश व पीएम की पूजा विधि विधान से संपन्न कराने वाले आचार्य अशोक द्विवेदी ने कहा कि हमारी कामना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस तरह इस कॉरिडोर का शिलान्यास किया उसी तरह वो प्रधानमंत्री के रूप में आकर इसका उद्घाटन भी करें।

 

शिव से प्रार्थना

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सुगन्धित चन्दन, गुलाब के फूल, बेलपत्रों सहित प्रमुख पूजा सामग्रियों के साथ बाबा विश्वनाथ की पूजा की और विश्व और लोक कल्याण के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। उन्होंने बताया की 400 साल पहले औरंगजेब के जमाने में नारायण भट्ट ने और उसके बाद इंदौर की महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने 250 वर्ष पहले 1780 में 200 बाई 200 फुट का जीर्णोद्वार कराया था। यहां जब राष्ट्रपिता आये तो उन्होंने यहां व्याप्त गंदगी का जिक्र किया था।