हैदराबाद हाउस में हुई बैठक

आज हैदराबाद हाउस में हुई फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में करीब 14 मुद्दों पर समझौता हुआ है। इस बैठक में रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष और हाई टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में कई बड़े करार हुए हैं। इतना ही नहीं इसमें शिक्षा व परिवहन के समझौते को भी विशेष स्थान दिया गया है। डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया के तहत निवेश करने के फ्रांस के फैसले की तारीफ हो रही है। खास बात तो यह है कि दोनों ओर की कंपनियों ने 16 अरब डॉलर के समझौते किए है।

दोनों देशों के 14 समझौते

1. ड्रग्स की तस्करी और उसकी रोकथाम 2.माइग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप 3. एजुकेशन 4. रेलवे में तकनीकी सहयोग बढ़ाना 5. इंडो-फ्रांस रेलवे फोरम का गठन 6.ऑर्म्ड फोर्स में लॉजिस्टिक सपोर्ट 7. पर्यावरण 8.अर्बन डेवलपमेंट 9. गोपनीय जानकारी को तीसरे पक्ष को साझा नहीं करना 10.मैरीटाइम अवयेरनेस मिशन 11. न्यूक्लियर पावर में सहयोग 12.हाइडोग्राफी और मैरीटाइम कार्टोग्राफी में सहयोग 13. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सहयोग 14.सोलर एनर्जी

दोनों हस्तियों ने की तारीफ

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहना था कि इतिहास गवाह है कि भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी भले ही 20 साल से हो लेकिन दोनों देशों की  सभ्यताओं की आध्यात्मिक पार्टनरशिप सदियों पुरानी है। इतना ही नहीं उनका कहना था कि डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया के तहत निवेश करने के फ्रांस के फैसले का हम स्वागत करते हैं। वहीं मैक्रोन का कहना है था कि दोनों वह भारत आकर काफी खुश हैं। वहीं दुनिया के इन दो महान लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध काफी पुराने हैं।

भारत में है एक जगह जहां लोग करते हैं फ्रांस का राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान

National News inextlive from India News Desk