kanpur@inext.co.in
KANPUR: पनकी पॉवर हाउस में लग रहे 660 मेगावॉट का प्लांट साल 2022 में बनकर तैयार होगा। इससे हर साल लगभग 490 करोड़ यूनिट बिजली का प्रोडक्शन होगा। 5817 करोड़ के इस नए पॉवर हाउस से तकरीबन 20 लाख घर रोशन हो सकेंगे। पनकी पॉवर हाउस में नया प्लांट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। फ्राइडे को प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी ने निराला ग्राउंड से पनकी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पीएम ने इस प्रोजेक्ट का मॉडल देखा और ऑफिसर्स से टाइम से पूरा करने को कहा।

सुपर क्रिटिकल प्लांट से पाल्यूशन कम
पनकी पॉवर हाउस के जीएम वीपी कटियार ने बताया कि 70 के दशक में चालू हुई 110-110 मेगावॉट के पॉवर प्लांट चालू हुए थे। पर इन प्लांट्स से जेनरेशन 10 रुपए प्रति यूनिट पहुंचने की वजह से दोनों प्लांट काफी पहले ही बन्द कर दिए थे। अब पनकी पॉवर हाउस में 660 मेगावॉट का सुपर क्रिटिकल प्लांट लगाया जा रहा है। इससे कोयले की खपत पहले की तुलना में लगभग एक तिहाई कम हो जाएगी। पहले जहां प्रति यूनिट पॉवर जेनरेशन में 750 ग्राम कोयला लगता था, वहीं नया प्लांट चालू होने से यह कास्ट घटकर 3.92 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी। बिनगवां स्थित एसटीपी से ट्रीट कर छोड़े गए पानी का इस्तेमाल नए पॉवर प्लांट में होगा। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि। को नए प्लांट की जिम्मेदारी दी गई है और वह स्वॉयल टेस्टिंग के बाद पिलर बनाने का काम कर रही है।

प्रोजेक्ट-पनकी थर्मल एक्सटेंशन

कैपेसिटी-- 660 मेगावॉट

प्रोजेक्ट कास्ट-- 5817 करोड़

कम्लीशन टारगेट-- जनवरी,2022

पॉवर जेनरेशन-490 करोड़ यूनिट पर ईयर

पॉवर जेनरेशन कॉस्ट-- 3.92 रुपए पर यूनिट

पहले पॉवर जेनरेशन कॉस्ट- 10 रुपए पर यूनिट