- बेली रोड पर ऑटो केयर और नगला में सिटी ऑटो सीएनजी स्टेशन का करेंगे शुभारंभ

patna@inext.co.in

PATNA : पटना में सीएनजी से कार चलाने और पीएनजी से चूल्हा जलने का इंतजार खत्म होने वाला है। 17 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी पटना में गाडि़यों के लिए दो सीएनजी फिलिंग स्टेशन और करीब 300 घरों में पाइप लाइन से नेचुरल गैस की आपूर्ति सेवा का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) आवश्यक तैयारी में जुट गया है। गेल के अधिकारी पटना पहुंचकर तैयारी का जायजा ले रहे हैं। गेल सूत्रों के अनुसार बेली रोड पर रुकनपुरा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप ऑटो केयर और पटना सिटी के नगला स्थित सिटी सेंटर पेट्रोल पंप पर सीएनजी का नोजल स्थापित कर लिया गया है। बेली रोड पर गैस की आपूर्ति सीधे पाइप लाइन से होगी।

आधा खर्च सीएनजी पर

पटना में पेट्रोल की कीमत करीब 75 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल कार से सफर पर प्रति किलोमीटर करीब छह रुपये का खर्च आ रहा है। सीएनजी किट लगाने के बाद कार 2.40 रुपये में किलोमीटर दूरी तय कर सकेगी। दिल्ली में सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम 44 रुपये और गुड़गांव में 37 रुपये किलो है। संभावना है कि पटना में सीएनजी की कीमत दिल्ली के बराबर हो सकती है।