- बीएचयू गेट से दशाश्वमेध घाट तक होगा रोड शो बीजेपी और साथी दलों के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद

- विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी भी होगी खास

varanasi@inext.co.in

VARANASI : वाराणसी संसदीय सीट से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो और नामांकन के लिए दो दिन बनारस में रहेंगे। पीएम 25 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। वहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत कुछ खास लोगों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब पौने तीन बजे उनका हेलीकाप्टर बीएचयू हेलीपैड पर उतरेगा। लंका स्थित मलवीय प्रतिमा से तीन बजे पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा, जो अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गौदोलिया से होते शाम करीब सात बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा। यहां पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद रात करीब आठ बजे वह होटल डी-पेरिस में आयोजित सम्मेलन के जरिए विशिष्ट लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह सीधे डीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस जाएंगे।

मौजूद रहेंगे छह प्रदेशों के सीएम

नरेंद्र मोदी के रोड शो में छह प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इनमें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के देवेंद्र फर्डनवीस, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर, गुजरात के सीएम विजय रुपानी मोदी मौजूद रहेंगे।

कई बड़े नेता आएंगे नजर

रोड शो के जरिए भाजपा एनडीए की एकजुटता के साथ शक्ति का प्रदर्शन भी करेगी।

-मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहली बार बनारस आ रहे हैं।

-लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान भी मोदी के साथ रहेंगे

-अकाली दल प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, एएनडीएमके प्रमुख, अपना दल की अनुप्रिया पटेल समेत सहयोगी दलों के नेता भी शिरकत करेंगे।

रोड शो में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मोदी कैबिनेट के साथी गृहमंत्री राजनाथ सिंह

-वित्तमंत्री अरुण जेटली, डिपेंस मिनिस्टर सीता रमन की मौजूदगी भी रहेगी

-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल व ऊर्जा मंत्री  पीयूष गोयल, स्वस्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई मंत्री आएंगे।

जमीं से आसमान तक सुरक्षा रहेगी सख्त

-10  हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं पीएम संग वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए

-15  आईपीएस संग होगा स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त दस्ता

-12  जनपदों से बुलाया गया सुरक्षाकर्मियों को

-4 हजार जवान दूसरे जिलों से आएंगे

-3  हजार से अधिक पैरामिलेट्री फोर्स मौजूद रहेगी।

-2  हजार पीएसी जवान जगह-जगह तैनात रहेंगे।

-1 हजार से अधिक वाराणसी पुलिस और टै्रफिक के जवान।

-100 ब्लैक कमांडो को लगाया गया सुरक्षा में

चाक-चौबंद होगी सुरक्षा

मोदी के रोड शो में पीएम संग सभी वीवीआईपी की जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसपीजी ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोर्चा संभाल लिया है। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, एंटी माइंस डिटेक्शन यूनिट को भी तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे से निगहबानी भी की जाएगी। रोड शो के दौरान ऊंची इमारतों पर जवान भी तैनात रहेंगे।

पीएम मोदी वाराणसी में करेंगे मेगा रोड शो, जुटेंगे 7 लाख लोग

लोकसभा चुनाव 2019 : भाजपा पहली बार कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ रही है चुनावरोड शो में दिखेगी लघु भारत की झलक

मराठी अपने पारम्परिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ करेंगे मोदी का स्वागत। इसी तरह अपनी रीति-रिवाज के तहत बंगायी समाज, मारवाड़ी समाज, गुजराती समाज, सिंधी समाज, खत्री समाज, दक्षिणी भारतीय, कन्नौजिया समाज, राजभर समाज, बिंद समाज, पटेल समाज, कसेरा समाज, यादव समाज, स्वर्णकार समाज, बुनकर समाज, मुस्लिम समुदाय, खाद्य व्यापार मंडल, बनारसी वस्त्र उद्योग संघ, लंका व्यापार मंडल, भेलपुर व्यापार मंडल, दशाश्वमेध व्यापार मंडल के लोग मोदी का स्वागत करेंगे।