PATNA : रविवार से पटना की सड़कों पर सीएनजी से गाडि़यां दौड़ने लगेंगी और मेट्रो का भी शिलान्यास होगा। यह सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरौनी से रिमोट के जरिए देंगे। राजधानी में जू के गेट नंबर एक के पास पटना मेट्रो का रविवार को केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा भूमि पूजन करेंगे। उद्घाटन के बाद करमलीचक एनएच-30 फोरलेन पर टोल प्लाजा के समीप 10 हजार वर्गफीट वाले सिटी फ्यूल्स में सीएनजी स्टेशन चालू हो जाएगा। इस स्टेशन के खुलने से पटना और आसपास के वाहन मालिकों को सीएनजी भराने की सुविधा हो जाएगी।

35 हजार में लगेगी किट

सिटी फ्यूल्स के निदेशक ने बताया कि सीएनजी से वाहन चलाने में पेट्रोल के मुकाबले खर्च में लगभग 50 फीसदी की कमी आएगी। पेट्रोल से चलनेवाली गाडि़यों में सिटी फ्यूल्स पर ही सीएनजी किट लगाने की सुविधा मिलेगी। किट लगाने में लगभग 35 हजार खर्च होगा। सीएनजी स्टेशन चालू होने के बाद निबंधन करानेवाले 75 सीएनजी वाहनों को 1000-1000 का सीएनजी मुफ्त में दिया जाएगा।