जिला प्रशासन से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (11 न्ह्वद्द) : मोबाइल चोरी के आरोप में संथालपरगना महिला कॉलेज की छात्रा को निर्वस्त्र कर फोटो वायरल करने के मामले में पीएमओ ने संज्ञान लिया है। पीएमओ ने जिला पुलिस से इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। दरअसल दुमका निवासी आशीष सिंह ने इस मामले पर पीएमओ की वेबसाइट पर जानकारी दी थी और बताया था कि पुलिस लचर रवैया अपना रही है। कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही। इस मेल पर पीएमओ सक्रिय हुआ व जिला पुलिस को मामले की जानकारी संबंधित व्यक्ति को भी देने को कहा गया। इसके बाद शुक्रवार को महिला थाना की पुलिस ने आशीष सिंह को थाने बुलाया और बताया कि अब तक पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार छात्राएं शामिल हैं।

वीमेन इम्पावरमेंट से जवाब तलब

दूसरी ओर, पीडि़ता के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया में शेयर करने के मामले में दुमका डीसी ने संस्था वीमेन इम्पावरमेंट से जवाब तलब किया है। उन्होंने संस्था से पूछा है कि आखिर किन परिस्थितियों में पीडि़ता की तस्वीर सोशल मीडिया में डाली गयी और उसकी पहचान क्यों उजागर की गयी।