-बेगूसराय, खगडि़या और समस्तीपुर में ठिकाने खंगाले

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। पुलिस उनकी तलाश में बेगूसराय, खगडि़या, समस्तीपुर एवं अन्य जिलों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। एसपी आदित्य कुमार ने कहा कि जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस 12 दिन से उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। एसपी ने बताया कि गत 17 अगस्त 2018 को पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव स्थित आवास पर मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले को लेकर सीबीआइ ने छापेमारी की थी। इस दौरान मंजू वर्मा के घर से 50 चक्र अवैध कारतूस मिले थे। सीबीआइ के डीएसपी ने चेरिया बरियारपुर थाने में मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध अवैध आग्नेयास्त्र रखने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

लगातार हो रही है छापेमारी

मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। करीब 12 दिन पूर्व चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया गया था। मंझौल डीएसपी सूर्यदेव कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम लगातार छापेमारी कर रही है।