सोशल मीडिया पर मैसेज हो रहे वायरल

Meerut। अंबेडकर जयंती को लेकर तरह-तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उपद्रवियों की कहीं यह हंगामे की रणनीति तो नहीं, इस आशंका के चलते पुलिस सभी मैसेजेस को लगातार वॉच कर रही है। फिलहाल आंबेडकर जयंती के दिन रात 10 बजे सभी लोग अपने घरों से पैराशूट छोड़े, ताकि आंबेडकर जयंती को दीवाली की तरह मनाया जा सके। इस मैसेज ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। सवाल यह है कि आखिर यह एक सामान्य अपील भर है या फिर कोड वर्ड में कोई मैसेज पहुंचाने की कोशिश।

अराजकतत्वों पर नजर

अंबेडकर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्राओं में पुलिसकर्मी किसी अनहोनी की रोकथाम के लिए पब्लिक के बीच सादा वर्दी में मौजूद रहेंगे। ताकि वह शरारती तत्वों पर नजर रख सके। यदि उन्हें किसी भी अप्रिय घटना का अंदेशा हुआ तो वह तुरंत अपने अधिकारियों को बताएंगे। जिसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

शरारत न करे भीड़

शहर व ग्रामीण अंचल में निकलने वाली शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ जुटने का अंदेशा है। इसलिए पुलिस का टारगेट है कि कम से कम भीड़ यात्रा में शामिल हो। युवाओं से अपील भी की जा रही है कि वह यात्रा में शामिल न हो, यदि शामिल हो तो कोई शरारत न करें।