- कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

- सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किया गया पुलिस बल

मेरठ : आंतकी हमले की आशंका के चलते स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ने बुलेट प्रूफ तैयारी कर ली गई है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ही काफी संख्या में सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। आरएएफ के साथ पीएएसी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ शहर में कई स्थानों पर एसपी सिटी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।

स्वतंत्रता दिवस पर बुलेट प्रूफ तैयारी की गई है। रोडवेज, सिटी व कैंट स्टेशन, सिनेमा हाल, माल, सार्वजनिक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। होटल, ढाबों व धर्मशालाओं में तलाशी ली जा रही है।

-मंजिल सैनी, एसएसपी

1 - एसएसपी

6- एसपी

12- डीएसपी

20 - इंस्पेक्टर

35- सब इंस्पेक्टर

50 - हेड कांस्टेबल

100- कांस्टेबल

40 - महिला कांस्टेबल

4- फायर टैंकर

20 -घुड़सवार पुलिस

-आरपीएफ , सीआरपीएफ, पीएसी फोर्स

60 - यूपी-100 डायल गाड़ी

35 - फैंटम पुलिस

8- रास्तों पर पाबंदी कर दी गई है। मिल्ट्री ऐरिया में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है।

40- होटलों व ढाबों में चेकिंग