पुलिस लाइंस में एक माह से खड़ी हैं 42 डायल 100 की बाइक

इसके लिए 138 पुलिसकर्मियों को दी गई है स्पेशल ट्रेनिंग

मोबाइल डाटा टर्मिनल के चलते नहीं हो पा रहा है शुभारम्भ

ALLAHABAD: पुलिस लाइंस परिसर में पिछले एक माह से डायल-100 बाइकें धूल फांक रही हैं। लेकिन इस ओर न तो उच्चाधिकारियों का ध्यान जा रहा है और न ही इससे संबंधित विभाग के लोगों का।

एक माह पूर्व मंगाई गई थीं

पुलिस लाइंस स्थित 100 डायल विभाग के मुताबिक परिसर में कुल 42 डायल-100 की बाइक खड़ी हैं। इन वाहनों का इस्तेमाल संकरी गलियों में होने वाली घटनाओं तत्काल पुलिस पहुंचाने के लिए किया जाना था। लेकिन एमडीटी यानि मोबाइल डाटा टर्मिनल सिस्टम के चलते इन वाहनों का इस्तेमाल अभी नहीं हो पा रहा है। विभाग के लोगों के मुताबिक एक डायल-100 बाइक की कीमत करीब अस्सी हजार है।

पुलिसकर्मी ले चुके हैं ट्रेनिंग

डायल-100 बाइक सेवा के लिए जनपद के 138 पुलिसकर्मियों को इसकी खास ट्रेनिंग दी गई है। इस ट्रेनिंग के जरिए पुलिसकर्मियों को इंग्लिश स्पोकेन, साफ्टवेयर की जानकारी के साथ ही जीपीएस की भी खास जानकारी दी गई है। वाहन को मोबाइल डाटा टर्मिनल से जोड़ा गया है। इसकी पल पल की जानकारी लखनऊ स्थित कंट्रोल रुप के पास होगी। इसके अलावा डायल 100 बाइक पर एक सिपाही व एक होमगार्ड की तैनाती रहेगी।

क्या है खास

- बाइक पर एक सिपाही और एक होमगार्ड की तैनाती होगी।

- इसकी हर पल की लोकेशन कंट्रोल रूम को मिलेगी।

- डायल-100 बाइक सेवा के लिए कुल 138 पुलिसकर्मियों की खास ट्रेनिंग

- सॉफ्टवेयर्स से लैस जेब्रा मोबाइल दिया जाएगा।

- लखनऊ से होगी इनकी मॉनीटरिंग।

- जिलों के कप्तान के डैशबोर्ड को भी यूपी 100 से जोड़ा गया है।

- यूपी 100 की गाडि़यों में जीपीएस की बजाए मोबाइल डिवाइस टर्मिनल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

- इससे संबंधित सॉफ्टवेयर पर ही गाडि़यों की लोकेशन मिलती है।

- रेंज और जोन के अफसर भी यूपी 100 की गाडि़यों की मॉनीटरिंग कर सकेंगे।