अल्लापुर में बीतीरात हुई हत्या के बाद कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया

मृतक परिवार में मचा कोहराम, सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में जुटी

ALLAHABAD:

अल्लापुर में चलती कार में आनंद अखाड़ा के जगदीशपुरी महाराज के गाड़ी चालक विकास सिंह की हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहें लड़कों की फिलहाल तलाश कर रही है। घटना के वक्त मृतक विकास की गाड़ी में सवार दोस्त गोलू पाण्डेय, नितिन त्रिपाठी व विनायक से पूछताछ में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है। हालांकि जार्ज टाउन पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को उठाया है। जिनसे हत्यारों के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं विकास की मौत से पुरा परिवार सदमे में है। सोमवार को पोस्टमार्टम के वक्त कई थाने की फोर्स मौजूद थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार में इस घटना के बाद रोना पीटना मचा है।

बता दें कि प्रतापगढ़ जनपद के मानधाता निवासी फौजदार सिंह के दो बेटों में विकास छोटा था। वह गुजरात के आंनद अखाड़ा के जगदीशपुरी महाराज की गाड़ी चलाता था। हाल ही में विकास महाराज जी के साथ शहर आया था। और रविवार की देर शाम अपने तीन दोस्त नितिन त्रिपाठी, गोलू व विनायक के साथ घुमने निकला था। इस दौरान सभी बीयर ली और फिर गाड़ी से चल दिए। इसी बीच कुछ युवक आए और फायरिंग शुरू कर दी। गोली विकास के सिर पर लगी। अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस घटना के बाद आस पास के खंगाला तो सीसीटीवी फुटेज मिल गई। फुटेज में दिख रहें हत्यारों के सुरागकसी के लिए पुलिस देर रात कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। पुलिस इस वारदात को कई दृष्टि से देख रही है। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है कि घटना की जांच हर बिंदुओं पर की जा रही है। पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग भी देखा जा रहा है। जल्द ही हत्यारों का सुराग लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।