PURNIA/PATNA: पूर्णिया बाल सुधार गृह प्रकरण में गुरुवार को पुलिस ने फरार एक बाल बंदी के पिता सह जदयू नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सहायक खजांची थाने में उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई। साथ ही बाल सुधार गृह के अधीक्षक को निलंबित करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के सचिव को भेज दिया है।

जांच के लिए टीम गठित

इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम ने गुरुवार को बाल सुधार गृह जाकर जांच की। इस दौरान कई खामियां पाई गई। बाल सुधार गृह के संचालन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर अधीक्षक शशि भूषण को पूरी तरह से दोषी माना गया। इस कारण उसे निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। वहां सुरक्षा में तैनात सभी छह होमगार्ड को भी निलंबित कर दिया गया है।

चार पहिया वाहन से भागे थे

जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि घटना के बाद बाल बंदियों को भगाने के लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग किया गया। पुलिस उक्त वाहन की तलाश कर रही है। वहीं, पांचों फरार बाल बंदियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों ने पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व अररिया में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।