मोगादिशु (एएफपी)। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में सोमवार को कार बम से धमाका किया गया। स्थानीय पुलिस अधिकारी अहमद मोलिन अली ने कहा, 'विस्फोट मोगादिशु मॉल के करीब हुआ और इससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, इसके अलावा इस विस्फोट के चलते नौ नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।' उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों को मारने के लिए मॉल के आसपास के क्षेत्र में विस्फोटकों से भरा एक वाहन खड़ा किया था। हमार्वेनेई बाजार में विस्फोट के बाद एक इमारत ढह गई, जिसमें दबकर भी कुछ लोग मारे गए।
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में कार बम से किया धमाका,नौ लोगों की मौत और कई घायल

दर्द से चिल्ला रहे थे लोग

दुकानदार मुनीरा अब्दुकादिर ने कहा कि ढही इमारत में दबकर चार लोगों की मौत हुई, जबकि विस्फोट में तीन अन्य लोग मारे गए। एक अन्य गवाह अब्दुलही मोहम्मद ने कहा, 'मैं घटनास्थल से बहुत दूर नहीं था लेकिन मैं भाग्यशाली था कि बच गया, कई लोग घायल हो गए और एम्बुलेंस आने से पहले कुछ लोग दर्द से काफी चिल्ला रहे थे।' फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। बता दें कि मोगादिशु में इस्लामवादी समूह अल-शबाब आये दिन आतंकी हमला करते हैं। इस आतंकी संगठन को 2011 में मोगादिशु से बाहर कर दिया गया था लेकिन फिर भी वहां के कई क्षेत्रों में उनका नियंत्रण बरकरार है।
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में कार बम से किया धमाका,नौ लोगों की मौत और कई घायल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पहुंचे पिज्जा डिलीवर करने, शेयर की तस्वीर

सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का समय तय नहीं : अमेरिकी विदेश विभाग

International News inextlive from World News Desk