lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : यूपी के 23 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। पुलिस ने इन पर पांच लाख रुपये से लेकर पचास हजार रुपये तक ईनाम घोषित कर रखा है। लोकल पुलिस के साथ पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स भी इनकी तलाश कर रही है। यूपी के कई शहरों में उनके जुर्म की दास्तां लिखी गई है। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस अब तक उन्हें पकड़ नहीं सकी है। आने वाले समय में यह प्रदेश के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

बढ़ाई गई इनाम की रकम

मोस्ट वांटेड लिस्ट में कई शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी न होने के चलते उन पर ईनाम की रकम बढ़ाई गई है। चित्रकूट के बबुली कोल पर सबसे अधिक पांच लाख का ईनाम है हालांकि ईनाम की राशि बढ़ाने की कवायद चल रही है। उसके ऊपर ईनाम की पचास हजार रुपये धनराशि और बढ़ाई जा सकती है। यहीं नहीं दो शातिर बदमाश ऐसे भी हैं जिनके ऊपर सीबीआई ने दो-दो लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है। उनकी तलाश पुलिस के साथ सीबीआई भी कर रही है।

ऐसे मोस्ट वांटेड की कैटेगिरी में आते हैं

यूपी में वर्तमान में पुलिस की फेहरिस्त में 23 मोस्ट वांटेड हैं। इन्हें ईनाम की राशि के अनुसार ही मोस्ट वांटेड घोषित किया जाता है। डीजी स्तर से पचास हजार रुपये की ईनाम राशि घोषित होने पर उन्हें मोस्ट वांटेड की श्रेणी में लाया जाता है।

बढ़ गई है इनाम की कैटेगिरी

डेढ़ साल पहले ईनाम की कैटेगिरी में परिवर्तन किया गया है। पहले डीजी स्तर पर पचास हजार के ईनाम की घोषणा की जाती थी, लेकिन वर्तमान में डीजी स्तर पर दो लाख रुपये की घोषणा की जा सकती है। वहीं शासन स्तर पर पहले दो लाख रुपये थी जबकि वर्तमान में अब पांच लाख रुपये तक ईनाम घोषित किया जा सकता है। बबुली कोल और कौशल कुमार चौबे दो शातिर बदमाश हैं जिनके ऊपर शासन की तरफ से ईनाम घोषित किया गया है।

पाकिस्तान में होने की संभावना

कृष्णा नंद राय हत्याकांड में शामिल शहाबुद्दीन व उसके चचेरे भाई और साथी बाबू सिकंदर के पाकिस्तान में होने की संभावना भी जताई जा रही है। दोनों के ऊपर कई हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हैं। पुलिस का दबाव पडऩे पर दोनों इंडिया से नेपाल भाग गए थे। पुलिस के नेपाल पहुंचने से पहले ही वह पाकिस्तान फरार हो गए। उनके दाऊद से भी संपर्क होने की आशंका जती जा रही है।

Crime News inextlive from Crime News Desk