नाइट डयूटी में पुलिस कर्मियों की मिलती रहेगी लोकेशन

पुलिस अफसरों ने क्राइम कंट्रोल के लिए उठाया कदम

Meerut। नाइट ड्यूटी में सोने वाले पुलिस अधिकारियों की अब खैर नहीं। इनसे निपटने के लिए हर थाने व चौकी में सीसीटीवी कैमरों के साथ बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाया जाएगा, जो अधिकारियों के मोबाइल से कनेक्ट होगा। नाइट डयूटी करने वाले हर थानेदार, दरोगा समेत पुलिस कर्मियों को हर घंटे डिवाइस से अपनी अटेंडेंस लगानी पड़ेगी, जिसका मैसेज सीधे एडीजी, एसएसपी से पास आएगा, जिससे उन्हें पता चलता रहेगा कि किस थाने में कौन दरोगा सो रहा है या जाग रहा है।

सोते हैं पुलिसकर्मी

एसएसपी को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि संवेदनशील व अति संवेदनशील चौकियों पर तैनात नाइट डयूटी करने वाले दरोगा व पुलिस कर्मी चौकी पर बाहर से ताला डालकर अंदर सो जाते हैं। इसके साथ कई पुलिसकर्मी रात एक बजे के बाद अपने घर, होटल या ढाबों में सोने चले जाते हैं। पुलिस चौकी खाली हो जाती है।

मार्शल सिक्योरिटी एजेंसी से अलार्म सिस्टम लगाने की डील हुई है। पहले चरण में मेरे कार्यालय में यह डिवाइस लग गया है, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव देखने को मिला है।

मान सिंह चौहान, एसपी सिटी

इनकी रहती है नाइट डयूटी

थाने में नाइट डयूटी आफिसर, चौकी इंचार्ज, बीट कांस्टेबल समेत कई पुलिस कर्मियों की नाइट डयूटी रहती है।