PATNA: रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर बड़ा प्लान है। आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर रेल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक करने के साथ आम लोगों के लिए और मददगार बनाने को लेकर काम कर रही है। इसके लिए पटना रेल एसपी ने गाइड लाइन जारी कर दिया है। पटना जंकशन से इसकी शुरुआत हो रह है जो आस पास के सभी स्टेशनों पर लागू की जाएगा। रेल एसपी का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कई समस्या आ रही थी। घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर हर एंगल से प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ संसाधन भी बढ़ाया जा रहा है। इसमें जवानों को भी वायरलेस सेट से अपडेट किया जा रहा है। जवानों को किसी एरिया में होने के बाद भी अब संपर्क कर तत्काल मदद ली जा सकती है।

अधिकारियों का कहना है कि सिक्योरिटी सेंटर को लेकर अन्य स्टेशनों पर ाी प्लान चल रहा है। बहुत जल्द पटना के सभी स्टेशनों पर हाईटेक रेल पुलिस सिक्योरिटी सेंटर दिखाई देगा।

हर समय अलर्ट रहेगी पुलिस

-पटना जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर जवानों को ट्रेंड कर लगाया गया।

-पटना जंक्शन के हर प्लेटफार्म पर सिक्योरिट सिस्टम को बेहतर किया गया।

-पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से पुलिस हर प्लेटफार्म पर मदद के लिए तैयार है।

-जहां पहले से पुलिस सहायता केद्र था वहां उसे और एक्टिव किया जा रहा है। पटना जंक्शन के दो प्लेटफार्म पर होगी और हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम