patna@inext.co.in
PATNA : तीन दिनों की पुलिस रिमांड में मनीषा दयाल और चिरंतन ने जो भी बताया है उसे पुलिस अब अपने हिसाब से वेरीफाई करेगी। पूछताछ में सामने आए जवाब को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस को भी पता है कि दोनो काफी शातिर हैं और वह अपने जवाबों से ही कई सवाल खड़ा कर रहे थे जो जांच टीम को उलझाने का काम करने वाला था। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जवाब का क्रास चेकिंग करने का काम कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस की क्रास चेकिंग में भी कई राज उजागर हो सकता है।


रिमांड में पुलिस ने खोला राज
पुलिस सूत्रों का कहना है कि कई बड़ा मामला पुलिस की रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में हो गया है। अब यह किस हद तक सही है इसे लेकर क्रास चेकिंग में खुलासा होगा। आसरा होम में चिरंतन कुमार और मनीषा दयाल के खिलाफ पुलिस की पूछताछ में जो भी मामला सामने आ रहा है सब चौकाने वाला है। पुलिस को लापरवाही के साथ सरकारी धन के भी गोलमाल का बड़ा मामला पता चला है जिसपर अब उसकी आगे की जांच चल रही है। रहने खाने पीने के साथ मेडिकल व अन्य मामलों में आसरा होम में बड़े पैमाने पर मनमानी हुई है। दोनों मौत के बाद यह सामने आया है कि सरकार से जो पैसा मिलता था उसे भी खर्च नहीं किया जाता था। आसरा होम को चार माह हुए और इस अंतराल में भी बड़ा खेल हो गया। इसे लेकर पुलिस का कई सवाल था जो चिरंतन और मनीषा से किया गया। दोनों कई जवाब दिया है जिसे लेकर पुलिस को संदेह है। पुलिस ऐसे सवालों को संदेह के घेरे में मान रही है जिसमें मनीषा और चिरंतन के बयान में अंतर है।

सवालों से हुआ था सामना
* गिरफ्तारी के बाद चिरंतन और मनीषा दयाल तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर थे।
* इस दौरान सरकारी मापदंड के आधार पर हुए एमओयू भी पुलिस टीम को मिल चुकी थी।
* एमओयू और बैंक अकाउंट्स के मिले डिटेल के आधार पर कई सवाल दोनों से पूछे गए थे।
* इनके हाई लेवल कनेक्शन को भी पुलिस ने खंगाला।
* पुलिस को जो जवाब मिला अब उसपर पड़ताल काफ जरुरी लग रहा है।
* पुलिस जवाब और सवाल को गोपनीय रख रह है क्योंकि वह इसे सार्वजनिक नहीं कर इसकी पड़ताल कर रही है।
* गुरुवार की देर शाम तक दोनों से रिमांड के दौरान पुलिस ने हर सवाल का जवाब मांगा जो उसे चाहिए था।
* चिरंतन और मनीषा को जेल भेज दिया गया है लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिर उनसे पूछताछ हो सकती है।

बालिका गृह कांड : 22 अखबार चलाता था ब्रजेश ठाकुर

बालिका गृह कांड : कार्रवाई से कांपे ब्रजेश और मंजू वर्मा

Crime News inextlive from Crime News Desk