PATNA : पटना समेत कई जिलों में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात पवन चौधरी आरा जेल में बंद है। उस हत्या व रंगदारी समेत 20 संगीन मामलों में फरार चल रहे हैं। पवन की गिरफ्तारी के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पटना पुलिस जल्द ही इसे रिमांड पर लेकर जिले के बिहटा और रानीतलाब थाने में दर्ज 5 मामलों के बाबत पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार अगले 2 दिन में भागलपुर जेल में बंद कुख्यात रंजीत चौधरी के इस शार्प शूटर को पुलिस रिमांड पर पटना लाने की कवायद पूरी कर लेगी।

वारेंट प्रक्रिया हुई शुरू

पवन की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी ने स्पष्ट किया था कि जल्द पवन को रिमांड पर लेकर उसपर दर्ज आपराधिक मामलों में पूछताछ की जायेगी। पवन की गिरफ्तारी के बाद से ही पटना पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन देकर प्रोडक्शन वारेंट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पुलिस को कोर्ट से मिले प्रोडक्शन वारेंट के तामिल होने के बाद मंडल कारा जेल भी रिमांड की कवायद शुरू हो गई है। पुलिस को बुधवार तक पवन की कस्टडी मिल जाएगी।