सेलेक्शन में social media का रोल

सोशल मिडिया न सिर्फ एक दूसरे से लोगों को जोडऩे का काम करता है बल्की अब इसका यूज कंट्री के पॉलिटिकल पार्टी इलेक्शन में अपने कैंडिडेट्स के सेलेक्शन करने के लिए भी कर रहें हैैं। आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली इलेक्शन में सफल एक्सपीरिमेंट के बाद अब पार्टी पूरे कंट्री में सोशल मिडिया का इस्तेमाल करने का मन बना रही है। इसकी शुरूआत भी कर दी गई है। मतलब यह है कि एमएलए के बाद अब कॉमन मैन पार्लियामेंट्री इलेक्शन में पार्टिसिपेट कर एमपी बनने का ख्वाब भी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए अब आम आदमी पार्टी लोगों से ऑनलाइन एप्लीकेशन मांग रही है, ताकि 2014 के पार्लियामेंट्री इलेक्शन में साफ छवि वाले को पार्टी का कैंडिडेट बनाया जा सके। आप को देख कर कुछ अन्य पार्टियां भी पŽिलक ओपिनियन लेने का मन बना रही है।
आज से MP के लिए कर सकेंगे apply
‘आम आदमी पार्टी’ द्वारा फ्राइडे 27 दिसंबर से इंटरेस्टेड कंडिडेट्स से बायोडाटा इनवाइट किया गया है। अप्लाई करने के लिए ईमानदार छवि का व्यक्ति ही एलिजेबल होगा। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है। एमपी बनने के इच्छुक व्यक्ति को ‘आम आदमी पार्टी’ के वेबसाइट पर जाकर अपना बायोडाटा अपलोड कर देना होगा। इसकी प्रक्रिया फ्राइडे 27 दिसंबर से स्टार्ट हो रही है।
Caders को तैयार रहने का निर्देश
पार्टी अपने कैडर्स को पार्लियामेंट्री इलेक्शन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। इसके तहत कैडर्स को ईमानदार लोगों के कांटेक्ट में रहने को कहा गया है। वह व्यक्ति सोशल वर्कर भी हो सकता है या किसी दूसरी पोलिटिकल पार्टी का कैडर भी हो सकता है। ‘आप’ द्वारा कंडिडेट्स के सेलेक्शन में तेजी इसलिए बरती जा रही है कि जल्द से जल्द कंडिडेट्स का सेलेक्शन कर लिया जाए, ताकि इलेक्शन कैम्पेन में कोई प्राŽलम न हो। सेंट्रल लेवल पर यह जिम्मेवारी योगेंद्र यादव व संजय सिंह को दी गई है।
Common man तय करेंगे candidate
दिल्ली की तरह ही कंट्री के अन्य सभी पार्लियामेंट्री सीट्स पर आम आदमी ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन करेगी। इस संबंध में झारखंड ‘आम आदमी पार्टी’ के स्टेट को-ऑर्डिनेटर बसंत हेतमसरिया ने कहा कि अभी झारखंड के लिए अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। जनवरी में दिल्ली में पार्टी के कोर कमिटी की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद आगे की रणनीति बनेगी। वहां से मिले डाइरेक्शन के अनुसार ही काम किया जाएगा।

 

पार्टी सिटी में बेस तैयार कर रही है। इसके लिए लोगों से संपर्क बनाया जा रहा है। ग्र्रास-रूट लेवल पर प्रोग्र्राम भी आर्गेनाइज किए जा रहे हैैं, ताकि यहां से भी पार्टी मजबूत स्थिति में उभर कर सामने आ सके।
राहुल पाठक,
 ‘आम आदमी पार्टी’

 

पार्टी द्वारा एप्लीकेशन तो मांगे गए हैैं,  जितने भी कंडिडेट्स होंगे, उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा.बसंत हेतमसरिया
स्टेट को-ऑर्डिनेटर, ‘आम आदमी पार्टी’

 

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in