रायपुर (आईएएनएस)।  छत्तीसगढ़ में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 19 जिलों में 72 सीटों के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। यहां बूथों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। वहीं मतदाताओं में भी जोश नजर आ रहा है। सुबह से ही लाेग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं।  यहां 77 लाख से अधिक पुरुष और 76 लाख महिला मतदाताओं सहित 1.5 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। अभी यहां 2003 से बीजेपी सत्ता में है । ऐसे में 15 सालों से काबिज बीजेपी के लिए ये विधानसभा चुनाव एक बड़ी परीक्षा साबित होगा।

यहां 1,079 उम्मीदवार मैदान में
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक यहां 1,079 उम्मीदवार मैदान में हैं।  कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ने ही 72 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं मायावती की अगुआई वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 25 सीटों के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।  वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 46 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने 66 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने लगाई एग्जिट पोल पर राेक, जानें कब से कब तक रहेगा बैन

National News inextlive from India News Desk