फिल्म निर्माता और अदाकारा पूजा भट्ट की निर्माणाधीन फिल्म 'बेड' की शूटिंग को लेकर राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार को पुलिस और भट्ट के बीच अच्छा ख़ासा विवाद हो गया .

भट्ट ने पुलिस पर अपनी टीम के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस इससे इनकार करती है. इस विवाद की वजह से काफी देर तक फिल्म की शूटिंग रुकी रही. पूजा भट्ट ने इस घटना को अपने ट्वीट के जरिए बयां किया है.

फिल्म निर्माता ने इस वाकये को गंभीर बताया है और कहा कि उदयपुर में ये उनका दिन बहुत ही ख़राब था. पूजा भट्ट अपनी टीम के साथ इन दिनों उदयपुर में हैं और उनकी पूरी युनिट फिल्म की शूटिंग में मशगूल है.

ये घटना तब हुई जब शनिवार को भट्ट की टीम के सदस्य उदयपुर में जिला कलेक्टर परिसर में शूटिंग कर रहे थे. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक का दफ्तर भी वही स्थित है.

कानूनी कारर्वाई

जानकारों के मुताबिक जब फिल्म की टीम कैमरे और उपकरणों के साथ शूटिंग में व्यस्त थी ठीक उसी वक़्त एसपी हरिप्रसाद शर्मा अपने दो मातहत अधिकारियो के साथ दफ्तर की तरफ़ जा रहे थे.

शूटिंग से बेखबर शर्मा जब अपने दफ्तर की ओर बढ़े तो युनिट के लोगों ने उन्हें रोका. पुलिस अधीक्षक शर्मा उस वक्त सादी वर्दी में थे. उन्हें ये बात नागवार लगी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई.

सूत्रों ने बताया कि एसपी ने शूटिंग दल से उन्हें रोकने का सबब पूछा और कानूनी कारर्वाई की धमकी दी. इस पर टीम के सदस्यों ने उन्हें बताया कि वो विधिवत अनुमति लेकर ही शूटिंग कर रहे है.

ये विवाद इतना बढ़ा कि खुद पूजा भट्ट मौके़ पर पहुँच गईं और एसपी शर्मा से उनकी अच्छी ख़ासी तकरार हो गई. बाद में भट्ट ने उदयपुर के जिला कलेक्टर विकास भाले से इस घटना की शिकायत की. इस दौरान शूटिंग रुकी रही.

चार्ल्स शोभराज

'बेड' के सेट पर पूजा भट्ट और पुलिस में ठन गई

फिल्म अदाकारा ने अपने पिता और मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट को फोन कर घटना की जानकारी दी. पूजा भट्ट ने इस घटना पर ट्वीट किया और कहा कि एसपी शर्मा जबरन शूटिंग के सेट पर आ धमके और टीम के साथ बद्सलूकी की.

भट्ट ने कहा कि एसपी की भाषा भी ठीक नहीं थी.

पूजा भट्ट पूछती हैं कि आखिर एसपी ने ऐसा सलूक क्यों किया. बात महज इतनी सी थी कि उन्हें सिर्फ मिनट भर इंतजार करने को कहा था ताकि तब तक कैमरा अपना काम कर ले.

उधर एसपी शर्मा कहते हैं, "मैंने कोई बदसलूकी नहीं की. दरअसल जब मैं अपने दफ्तर की ओर बढ़ा तो देखा कुछ लोग रास्ता रोके हुए हैं और मुझे आगे जाने से मना कर रहे थे. उन्हें बताया गया कि ये एसपी का दफ्तर का मार्ग है और आप रोक नहीं सकते. इस पर बहस हो गई.''

पुलिस के मुताबिक बाद में शूटिंग फिर शुरू हो गई. इस फिल्म में रणदीप हूडा अहम किरदार में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म अपराध की दुनिया के एक चर्चित चेहरे चार्ल्स शोभराज की जिन्दगी से जुडी है.

International News inextlive from World News Desk