रात में रही रोस्टरिंग

सैटरेडे लेट नाइट बिजली नहीं आई। कारण रहा है करीब दो घंटे तक लखनऊ से रोस्टरिंग रही। उसके बाद सिकंदरा सब स्टेशन पर फाल्ट हो जाने पर आधे से ज्यादा शहर में बिजली की किल्लत रही।

सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन

सब स्टेशन पर आस-पास के एरिया के लोग पहुंचे। जब पब्लिक को ठीक से जवाब नहीं मिला तो पब्लिक ने सब स्टेशन पर खासा हंगामा किया। साथ ही काफी देर तक प्रदर्शन किया. 

जवाब नहीं देते टोरेंटकर्मी 

जब बिजली की रोस्टरिंग होती है। इससे परेशान लोग जब टोरेंट ऑफिस पर फोन कर अपनी कंप्लेन नोट कराते हैं तो कई कई घंटे फोन नहीं उठाता है। वहीं, कंप्लेन नंबर देने के बाद भी कई कई दिन तक फाल्ट सही नहीं होता है।

टोरेंट के खिलाफ मीटिंग की

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की मीटिंग पंचशील बगीची नगला अजीता आगरा पर मीटिंग की। मीटिंग की अध्यक्ष समाजसेवी मुन्ना लाल भारतीय ने की। मीटिंग में टोरेंट पॉवर की मनमानी पर चर्चा की गई। इसमें जबरन घरों में घुसकर चेकिंग महिलाओं और पुरुष के साथ अभद्रता के साथ मारपीट तक कर देते हैं.मीटिंग में यतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, डा। योगेश चंद्र शर्मा, दीवान सिंह, डा। राजीव आदि मौजूद रहे।

वर्जन

बिजली की सप्लाई ठीक रहे है इसके लिए निरंतर काम जारी है। फाल्ट पर   शटडाउन किया जाता है.सिकंदरा सब स्टेशन का फाल्ट देर रात में सही कर दिया गया था।

पंकज सक्सैना, एजीएमपीआर

रात के टाइम एक ही लाइनमेन सब स्टेशन पर मौजूद था। सब स्टेशन पर तीन लाइनमेन है। दो लाइनमेन ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए गए थे।

एससी श्रीवास्तव, एसडीए, डीवीवीएनएल