lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : देशविदेश के कई बैंकों, उद्योगपतियों और अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक को ठगने वाले जालसाज प्रमोद कुमार जैन को गुरुवार को सीबीआई गुवाहाटी की एंटी करप्शन ब्रांच ने गोमतीनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। प्रमोद कुमार जैन पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था और उसने राजधानी में कीनो आर्गेनिक इंडिया लिमिटेड और श्री बायो केमिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विभूति खंड स्थित ओमेक्स हाइट्स टॉवर में अपना ऑफिस खोला था। नजदीक ही उसका टावर में पेंट हाउस भी था। सीबीआई को उसकी भनक लगने के बाद गुरुवार को असम से आई टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

आठ साल पुराना मामला

सीबीआई गुवाहाटी की एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रमोद कुमार जैन के खिलाफ करोड़ों की जालसाजी करने का मामला 2011 में दर्ज किया था। हाल ही में इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की गयी थी जिसमें उसे फरार बताया गया। इसके बाद सीबीआई ने उसकी तलाश तेज कर दी। इस बीच सीबीआई से पवन मिश्रा ने संपर्क किया जो गुवाहाटी में प्रमोद कुमार जैन की कंपनी में काम करता था। उसने बताया कि प्रमोद ने अपने कर्मचारियों के नाम से भी बैंकों से कर्ज ले रखा है। उसके नाम से भी 92 लाख रुपये का कर्ज लिया था। साथ ही उसने साउथ अफ्रीका और चाइना में भी कई फर्जीवाड़े किये है। दाऊद के कुछ गुर्गों के संपर्क में आने पर उसने नीलामी के नाम पर 12 करोड़ ठगे थे। सीबीआई की पड़ताल में यह भी पता चला कि वह लखनऊ में प्रकाश फूलचंद्र छाबड़ा के नाम से कीनो ऑर्गेनिक इंडिया लिमि। और श्री बायो केमिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमि। कंपनी बनाकर फिर से जालसाजी का कारोबार कर रहा है। उसने राजधानी में यूको बैंक से भी लोन ले रखा है। इसके बाद सीबीआई की टीम ने गुरुवार सुबह उसके विभूतिखंड स्थित ठिकानों पर छापा मारा और गहन छानबीन की। सीबीआई ने उसके ठिकानों से तमाम संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए है। साथ ही प्रमोद कुमार जैन उर्फ प्रकाश फूलचंद्र छाबड़ा और उनके सभी करीबी रिश्तेदारों के सारे बैंक खातों और लॉकर्स को सीज कर दिया है।

Crime News inextlive from Crime News Desk